,— जूही में तीन जगहों पर टूटी पेयजल लाइनों की मरम्मत का काम हुआ शुरू।

आज़ाद संवाददाता
कानपुर। जूही में हमीरपुर रोड पर तीन जगह टूटी पेयजल लाइनों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। बीते डेढ़ सालों से क्षेत्र के 25 हजार लोग दूषित पेयजल और लो प्रेशर सप्लाई से जूझ रहे हैं, जिसके बाद जल निगम ने तीनों स्थानों पर खोदाई करके मरम्मत का काम शुरू किया। क्षेत्रीय पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने बताया कि मेट्रो की लापरवाही की वजह से स्थानीय जनता परेशान है।
पार्षद ने बताया कि मेट्रो की कंपनी जेएमसी ने निर्माण कार्य के दौरान 24 इंच की पेयजल लाइन कई स्थानों पर तोड़ दी, जिससे बस्ती की ओर से जा रही 4 इंच की कनेक्टिंग पेयजल लाइन से लोगों को दूषित व धीमी गति से सप्लाई हो रही थी। पार्षद शालू ने बताया कि मेट्रो के न सुनने पर जल निगम की ओर से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
जल निगम ने मेट्रो पिलर नंबर 1, 6-7 के बीच में और नायरा पेट्रोल पंप के पास टूटी पेयजल लाइन को ठीक करने के लिये खोदाई शुरू की है। उन्होंने कहा कि गलती मैट्रो के साथ जल निगम की भी है, क्योंकि अनुमति जल निगम ने ही दी थी। जब तक कार्य हो रहा था तब तक जल निगम के अधिकारी मौके पर नहीं आये, जिसकी वजह से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
पार्षद ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों से लगातार शिकायत के बाद भी मैट्रो ने एक साल से अनसुना कर रखा था जिससे गंदा और बदबूदार पानी आने के साथ ही साथ लो प्रेशर की भी समस्या थी। उन्होंने बताया कि बंबुरहिया, गढ़ा, राखी मंडी, हमीरपुर रोड, संत रविदास नगर के दर्जनों मोहल्ले प्रभावित हैं।
शालू कनौजिया ने बताया बीआर मेमोरियल स्कूल के सामने धंसी सड़क की वजह से सीवर लाइन जाम हो गई है। इससे समस्या बढ़ गई है। अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता एक महीने से सड़क धसने से परेशान है।