प्रियांश आर्य ने शतक जड दी चयनकर्ताओं को चुनौती।

संवाददाता
कानपुर। भारतीय टीम में शामिल होने के लिए प्रयासरत प्रियांश आर्य ने ग्रीनपार्क में रनों की बारिश कर डाली, इसके साथ ही उन्होनें सीनियर चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का भी प्रयास कर डाला।
मंगलवार को ग्रीनपार्क में जहां बादल बरस रहे थे तो वहीं खिली धूप में बुधवार को बल्लेबाजों ने मैदान के चारो ओर रन बरसा दिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय ओपनर्स ने 21वें ओवर तक 135 रनों की साझेदारी कर मैदान को रनों से तर-बतर कर दिया। भारत ए के सभी बल्लेबाजों ने मैदान में रनों की बारिस का अम्बार लगा दिया। भारत ए की ओर से प्रियांश आर्य ने 101 रन जिसमें 11चौके और 5 गगनचुम्बी छक्के,प्रभसिमरन सिंह ने 56 जिसमें 6 चौके और 2 छक्के, श्रेयस अय्यर ने110 रन जिसमें 12 चौके 4 छक्के ,रियान पराग ने 67 रन जिसमें 5 चौके और 5 ही छक्के,आयुष बडोनी ने 50 रन जिसमें 4 चौके 3 छक्कों की बारिश कर डाली यही नही सभी ने मिलकर 39 चौके और 19 छक्कों की बारिस से पूरा मैदान रनों से भिगो डाला।
भारतीय टीम ने ताबडतोड बल्लेबाजी की शुरुआत की और आस्ट्रेलिया ए के गेंदबाजों के पसीने छुडा दिए। उन्होंने प्रियांश आर्य के साथ टॉम स्ट्राकर और विल सदरलैण्ड को नाकों चने चबवा दिए लेकिन विकेट नही छोडा।पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान ने शतक ठोंक डाला, तो रियान पराग और आयुष बडोनी भी जमकर खेले और दोनों ने अर्धशतक जड डाले। हालांकि मैदान पर दर्शक नही रहे नही तो सभी मंत्रमुग्ध हो जाते। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 413 रनों का विशाल स्कोर बना डाला।





