January 13, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर के चर्चित एकता मर्डर केस में कोतवाली पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। 40 गवाहों को आधार बनाकर 700 पन्नों की चार्जशीट बनाई गई है। हत्या के पीछे अपनी शादी को टूटने से बचाने के लिए इस जघन्य हत्याकांड को जिम ट्रेनर विमल सोनी ने अकेले ही अंजाम दिया था। मर्डर से पहले जिम ट्रेनर विमल और एकता के बीच हुई चैट को आधार बनाया गया है।
सिविल लाइंस के गोपाल विहार सोसाइटी में रहने वाले राहुल गुप्ता की पत्नी एकता लापता थी। वह रोजाना ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने जाती थी, लेकिन उस दिन जिम जाने के बाद घर नहीं लौटी। एकता के लापता होने के बाद जिम ट्रेनर भी गायब हाे गया। इस पर एकता के पति ने जिम ट्रेनर विमल सोनी पर अपहरण और हत्या का संदेह जताते हुए कोतवाली थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रही।
कोतवाली पुलिस इस केस को प्रेम प्रसंग और प्रेमी के साथ भागने का मामला समझकर जांच में हीला-हवाली करती रही। एकता के पति ने पुलिस पर जब ज्यादा दबाव बनाया तो चार महीने बाद पुलिस जिम ट्रेनर विमल सोनी को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया कि जिम ट्रेनर विमल ने एकता का मर्डर करके डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब में शव को दफन कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने कंकाल में बदल चुके शव को बरामद किया था।
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि एकता और विमल की 350 पन्नो की व्हाट्सएप चैट, टेक्सट मैसेज, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के साथ 40 गवाहों को आधार बनाकर चार्जशीट दाखिल की गई है। विमल ने अपनी शादी टूटने से बचाने के लिए एकता का मर्डर किया था। एकता उस पर शादी नहीं करने का दबाव बना रही थी। इसलिए विमल ने मर्डर की साजिश रची और उसे  कार में नशीला पदार्थ देने के बाद दुपट्‌टे से गला घोंटकर मार डाला। जिम के बाहर मर्डर करने से लेकर शव को दफन करने में विमल अकेले ही था।
डीसीपी ईस्ट ने कहा कि विवेचक संतोष शुक्ला ने चार्जशीट एसीपी ऑफिस में दाखिल की है। अब एसीपी और फिर डीसीपी इस चार्जशीट का पर्यवेक्षण करेंगे। अगर चार्जशीट में कोई खामी सामने आएगी तो उसमें सुधार किया जाएगा। इसके बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
डीसीपी ईस्ट ने बताया कि ऑफिसर्स क्लब में मिले एकता के कंकाल की अभी फोरेंसिक रिपोर्ट आना बाकी है। आरोपी को चार्जशीट दाखिल करने में देरी का लाभ नहीं मिल सके, इस वजह से यह चार्टशीट दाखिल की जा रही है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी।