June 20, 2025

संवाददाता
कानपुर। नगर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़, व्यवस्थित एवं त्रुटिरहित बनाए रखने हेतु पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री सत्यजीत गुप्ता और अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग आयोजित की गई।

इस ब्रीफिंग में सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्वी ज़ोन) और समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। ब्रीफिंग के दौरान निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई:

-कर्तव्यों और ड्यूटी प्वाइंट्स:  सभी अधिकारियों को उनके कर्तव्यों, ड्यूटी प्वाइंट्स, सुरक्षा के प्राथमिक बिंदुओं, आगंतुकों की निगरानी और आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


– फनल एरिया की सुरक्षा: फनल एरिया के चारों ओर घेराबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों और गतिविधियों की गहनता से जांच की जाएगी।


– भवनों का सर्वेक्षण: फनल एरिया से सटे समस्त भवनों का भौतिक सर्वेक्षण कराया जाएगा, जिसमें मकान स्वामी, किरायेदार, कर्मचारियों आदि की समुचित पहचान और सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा।


– लाइसेंसी शस्त्र: फनल एरिया से सटे जिन आवासों में लाइसेंसी शस्त्र उपलब्ध हैं, वहां से शस्त्रों को नियमानुसार संबंधित थानों में अस्थायी रूप से जमा कराने की प्रक्रिया तीव्र की जाएगी।


– रूफ टॉप ड्यूटी: कंटिंजेंसी रूट पर स्थित समस्त बहुमंजिला और ऊंचे भवनों को चिह्नित कर सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर रूफ टॉप ड्यूटी हेतु प्रशिक्षित पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

सभी अधिकारियों को उच्चतम स्तर की सतर्कता और संयम के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए, ताकि संपूर्ण कार्यक्रम शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता न रहे और प्रधानमंत्री महोदय के आगमन व प्रस्थान के दौरान संपूर्ण कार्यक्रम सकुशल और निर्विघ्न संपन्न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *