June 20, 2025

आज़ाद संवाददाता
कानपुर।  सलेमपुर स्थित सिद्ध श्री बालाजी मंदिर में ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भोर से ही भक्त मंदिर में पहुंचकर श्री बालाजी के दर्शन और पूजा-अर्चना कर रहे थे।
मंदिर में श्री बालाजी की मूर्ति के अलावा राधा कृष्ण, हनुमान जी, शिव परिवार, नौ गृह देवी मंदिर, प्रेत महराज और भगवान शनि की मूर्तियां भी स्थापित हैं। मंदिर का प्रांगण शुद्ध और स्वच्छ है, जहां श्रद्धालु हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।

मंदिर सेवक चंद्रेश गिरि ने बताया कि आज ज्येष्ठ माह के पहले मंगल को श्री बालाजी सरकार को सवामिनी का भोग लगाया गया, इसके बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारा आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दिन को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भंडारा करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है। ज्येष्ठ मास के पहले मंगलवार को हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप की पूजा की जाती है।
त्रेता युग में इसी दिन भगवान राम और हनुमान जी की पहली मुलाकात हुई थी, इसलिए यह दिन आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक भी है। पंडितों के अनुसार, इस दिन हनुमान जी की आरती करने और भगवान श्रीराम की विधिपूर्वक पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
स्थानीय निवासी संजय कश्यप के अनुसार श्री बालाजी सरकार सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। यह मंदिर आसपास के गांवों से लेकर दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *