कानपुर। पंजाब नेशनल बैंक की नवाबगंज शाखा में शार्ट सर्किट से लगी आग के चलते हडकम्प मच गया। अवकाश होने के कारण बैंक में किसी प्रकार का बडा हादसा नही हो पाया। सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन दस्ते के कर्मचारी आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए। हालांकि आग से किसी प्रकार की क्षति नहीं होने पायी। अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार ने बताया कि नवाबगंज के आजाद नगर मोहल्ले में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रविवार को अचानक आग लग गई। यह जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने अग्निशमन दल एवं बैंक के कर्मचारियों को सूचना दी। बैंक में लगी आग की सूचना पर तत्काल अग्निशमन दस्ते के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और महज 30 मिनट के अन्दर आग पर काबू पा लिया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि रविवार को बैंक में अवकाश होने की वजह से बैंक बंद था, लेकिन बैंक में लगे एसी में अचानक शार्ट सर्किट हुई और आग लग गई। आग बुझाने के लिए अग्निशमन दस्ते के लोग दो गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाकर बडे हादसे को बचा लिया।