November 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
राजेंद्रनगर बिहार से नई दिल्ली तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया  । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी, बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान इस विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ट्रेन का गोविंदपुरी स्टेशन पर शुक्रवार रात आठ बजे स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में सांसद, विधायक और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। इस ट्रेन का नियमित संचालन 31 जुलाई से प्रारंभ होगा।
एनसीआर, प्रयागराज के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह के अनुसार, इस विशेष ट्रेन में कुल 22 कोच हैं। इनमें 11 सामान्य और 8 स्लीपर कोच शामिल हैं। इस ट्रेन में केवल स्लीपर और जनरल श्रेणी के डिब्बे हैं।