
आज़ाद संवाददाता
कानपुर। दो दिन कानपुर दौरे पर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत आज कानपुर दौरा पूरा करके पटना के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने संघ पदाधिकारियों के साथ करीब 10 बैठकें की। रात में वे ट्रेन के माध्यम से पटना के लिए रवाना हुए। मोहन भागवत ने संघ पदाधिकारियों को साफ संदेश दिया कि जातियों में बंटकर नहीं अब सम्पूर्ण हिंदू समाज को एकजुट करना होगा।
सूत्रों के मुताबिक संघ के कानपुर प्रांत के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मोहन भागवत ने साफ किया कि हिंदुओं को एकजुट करके ही देश हिंदू राष्ट्र बनेगा। भागवत ने कहा- संघ अपने शताब्दी वर्ष में है। पंच परिवर्तन के आधार पर सम्पूर्ण समाज में एक बड़े परिवर्तन की ओर जाने का प्रयास हो रहा है।
ऐसा समाज जो राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व के लिए जागरूक हो। ऐसा समाज जो पर्यावरण के अनुकूल अपनी जीवन शैली का निर्माण करें। समाज जातिवाद की विषमता से मुक्त हो जहां मंदिर, जलाशय, श्मशान पर संपूर्ण समाज का समान अधिकार हो।
सरकार वर्ष-2026 जहां जातिगत जनगणना कराने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरे तरफ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समाज में जातिविहीन वातावरण बनाने की मुहिम में जुटा है। यहां पर चल रहे संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग में पिछले दो दिन से मोहन भागवत सभी लोगों का एक समाज तैयार करने की शिक्षा स्वयं सेवकों को दे रहे हैं।
मोहन भागवत ने 56 दिन पहले कानपुर दौरे के दौरान भी पूरे देश में जातियों से अलग सभी वर्गों से जुड़े लोगों को एक साथ जोड़ने का आह्वान किया था। इस बार भी उसी कड़ी को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि संघ का एजेंडा पूर्ण हिंदुत्व का है, जिसमें सभी जातियों के लोग शामिल हों। महत्वपूर्ण बात यह है कि संघ की ओर से यह सब ऐसे समय में शुरू किया गया है जब देश में जातिगत जनगणना कराने पर जोर दिया जा रहा है।