February 14, 2025

आ. सं.
कानपुर।   सहकारिता संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक कानपुर मंडल कार्यालय में तैनात एडीओ अरविंद कुमार सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अरविंद कुमार सिंह सहकारी निरीक्षक हैं। रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आने के बाद अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक प्रशासन सहकारिता श्रीकांत गोस्वामी ने कार्रवाई की है।
बीते दिनों एडीओ अरविंद कुमार सिंह का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो कर्मचारी के कार्य की जांच करने के बाद रिश्वत लेते दिख रहे हैं। इस मामले में जब जांच कराई गई तो जिस सचिव से उन्होंने रिश्वत ली, उसने पहले शपथपत्र देकर घटना को निराधार बताया।
मगर जांच में यह भी कहा गया कि दोनो पक्षों अपर जिला सहकारी अधिकारी बिल्हौर एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक कानपुर नगर के समक्ष वार्ता के उपरान्त यह वीडिओ अपराधिक व विधिक कार्यवाही से बचने के लिये वाइरल किया गया है।
जांच पूरी होने के बाद अपर आयुक्त सहकारिता ने एडीओ अरविंद कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

आदेश में यह भी कहा किया कि अरविंद कुमार सिंह के विरुद्ध उक्त अनुशासनिक कार्रवाई करने की जिम्मेदारी संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक बरेली मंडल राजेश कुमार सिंह को सौंपी गई है। वो इस मसले पर जांच अधिकारी होंगे।
इसके साथ ही अरविंद कुमार सिंह को सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता गाजीपुर के कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। 

Show quoted text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *