
आ स. संवाददाता
कानपुर। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक आठ साल की कक्षा तीन की मासूम छात्रा से गांव के एक युवक ने खंडहर में ले जाकर बलात्कार किया। बुरी तरह से शोर मचाने पर आरोपी छात्रा को छोड़कर भाग निकला। पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और उसके पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी।
नगर के बिठूर के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति के एक किसान की आठ वर्षीय बेटी सरकारी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ती है। पिता के मुताबिक जब वह स्कूल से घर लौट रही थी, उसी दौरान रास्ते मे गांव का ही एक युवक हसन उसकी बेटी को घसीटकर पास के खंडहर में ले गया। जहां पर उसने बेटी के साथ बलात्कार किया।
घटना के दौरान मासूम बच्ची जोर जोर से चिल्लाई। जिससे वहीं पास में खेतों में काम कर रही एक महिला वहाँ पहुंच गई। जब उस महिला ने भी शोर मचाया तो अन्य ग्रामीण आ गए। सबको आता देख हसन बच्ची को छोड़कर भाग निकला।
पीड़ित छात्रा के पिता के मुताबिक उसने हसन के पिता लाल मोहम्मद को घटना के बारे में जानकारी दी। उसने बेटे को फटकराने के बजाए उल्टा पीड़ित बालिका के पिता को ही जाति सूचक शब्दों के साथ गालियां देकर धमकी दी। हसन के पिता ने धमकी दी कि अगर वह किसी और के पास गया तो वह पूरे परिवार को जान से मार देगा।
एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि आरोपी हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। उसकी काउंसिलिंग भी कराई गई है। आरोपी हसन को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि जिस महिला ने घटना देखी और बच्ची को बचाया है, वह चश्मदीद गवाह बनने को तैयार है। पुलिस ने उसके बयान भी दर्ज कर लिए हैं। आगे जो भी तथ्य इस मामले में सामने आएंगे, उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।