June 20, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिल्हौर के सांभी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। सोमवार सुबह दूसरी मंजिल पर बनी नई छत पर पानी डालते समय 30 वर्षीय नीलू का पैर फिसल गया। करीब 20 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।
मृतक युवक नीलू शिवपाल सिंह का छोटा बेटा था। वह बाहर रहकर नौकरी करता था और कुछ दिन पहले ही घर आया था। रविवार को ही उनके घर की दूसरी मंजिल पर नई छत डाली गई थी। सोमवार सुबह नीलू छत की तराई कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया।
हादसे के बाद परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और मूर्छित अवस्था में नीलू को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही उसकी पत्नी शालू, बेटी सोना और बेटा श्रीहरि समेत परिवार के सभी लोग फूटफूट कर रोने लगे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया ।