कानपुर। थोडी सी लापरवाही खुशियों को मातम में बदल देने के लिए काफी होती है ,यही घटना मोलिया गांव निवासी के घर पर हो गयी जब मूर्ति विसर्जन के दौरान एक किशोर ने नहाते समय लापरवाही बरती और नदी में डूब गया। दशहरे पर्व में ग्रामीण का घर में खुशियों के बदले मातम पसर गया। बतातें चलें कि मूर्ति विसर्जन करने आयी कई टोलियों में से एक में आए किशोर का पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस गोताखोर लगाकर उसकी तलाशते रहे लेकिन वह अभी तक मिल नही सका है। पुलिस कहना है कि किशोर फतेहपुर जनपद से विसर्जन को आयी मूर्ति के साथ वहां पहुंचा था। पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि कानपुर नगर के मोलिया गांव निवासी नितिन यादव 18 वर्ष पुत्र विमल यादव रविवार को फतेहपुर जनपद के जहानाबाद क्षेत्र से आने मूर्ति के साथ रिंद नदी पर पहुंचा था। जहां मूर्ति विसर्जन के बाद वह नदी में स्नान करने लगा। स्नान करते समय अचानक वह गहरी पानी में चला गया और डूबने लगा। वहां मौजूद लोग जब तक उसे बचाने के लिए कुछ कर पाते, इस बीच वह गहरे पानी में समा गया। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल गोताखोर लगाकर तलाश शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंचे है।