November 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
नरवल थाना क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
पीड़िता नरवल के एक गांव की निवासी है। उसके अनुसार, उसका पति बाहर नौकरी करता है। जब वह घर पर सो रही थी, तभी पड़ोसी युवक सिंटू छत के रास्ते आंगन में कूद गया। आरोप है कि सिंटू ने महिला का मुंह दबाकर दुष्कर्म किया।
जब पीड़िता ने शोर मचाया, तो सिंटू के भाई अरविंद और रावेंद्र भी वहां आ गए और उसे गाली-गलौज करके जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने गुरुवार को नरवल थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई।
नरवल थाना प्रभारी अखिलेश पाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।