
संवाददाता।
कानपुर। नगर में रावतपुर से कंपनीबाग जाने वाले रास्ते में फिर से लीकेज हो गया, इससे सड़क भी धंस गई। नाला बगल में होने के कारण पानी बह गया। क्षेत्रीय लोगों ने लीकेज की जानकारी जल निगम के अफसरों को दी। गंगा बैराज से जलापूर्ति बंद कराई गई। इसके चलते कंपनीबाग से रावतपुर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया। 5 लाख आबादी के सामने जलसंकट खड़ा हो गया है। कंपनीबाग से रावतपुर, सर्वोदय नगर, डबलपुलिया, विजय नगर होते हुए शास्त्री चौक तक मुख्य पाइप लाइन डाली गई है। घटिया पाइप होने के कारण कई बार लाइन फट चुकी है। इसी कड़ी में मंगलवार को सुबह रावतपुर से कंपनीबाग जाने वाले रास्ते में मुख्य पाइप लाइन फट गई। बैराज से करीब 5 करोड़ लीटर वाटर सप्लाई रोक दी गई है। जल निगम के अफसरों को लाइन फटने की जानकारी मिली तो तुरन्त गंगा बैराज से जलापूर्ति बंद कर दी गई। शाम को खोदाई भी शुरू करा दी गई है। रास्ता बेरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। इसके चलते कंपनीबाग से रावतपुर और रावतपुर से कंपनीबाग जाने वालों को घूमकर दूसरे रास्ते से जाना पड़ा। इसके चलते लोगों को जाम से जूझना पड़ा। ट्रैफिक सिपाही भी तैनात किए गए। रावतपुर, सर्वोदय नगर, काकादेव, शास्त्रीनगर, विजय नगर, बर्रा, विश्वबैंक बर्रा, निराला नगर, साकेत नगर,किवदवईनगर, फूलबाग, पटकापुर, कुरसवां समेत कई मोहल्लों में जलापूर्ति ठप रही। देर रात तक लोगों ने हैंडपंप व पड़ोसियों के सबमर्सिबल पंप से पानी भरा। अधिशाषी अभियंता अजमल हुसैन ने बताया कि लीकेज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। पांच जनवरी को जलापूर्ति दोबारा शुरू हो सकेगी।