March 20, 2025

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में शुक्रवार को डीएम विशाख जी ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अपनी सोसाइटी और अपार्टमेंट ही कर सकेंगे। इसको लेकर कानपुर में सर्वे कराया गया, जहां चार विधानसभाओं में हाउसिंग सोसाइटी में पोलिंग बूथ बनाने का फैसला लिया गया है।  कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने बैठक कर कहा कि सभी विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में अवस्थित बंद हाउसिंग सोसायटी और बहुमंजिली भवनों का सर्वे कराया गया था। जिसके आधार पर परिसर में मतदेय स्थल तैयार करने के लिए भवन की उपलब्धता और बहुमंजिली अपार्टमेंट/हाउसिंग कॉम्पलेक्स में बूथ बनाए जाने के लिए न्यूनतम तीन सौ मतदाताओं का होना अनिवार्य है। डीएम ने सभी राजनैतिक दलों के सामने नए बूथों की इसको लेकर सभी राजनैतिक दलों से सुझाव आठ अक्टूबर तक मांगे गए है। कोई भी दल या व्यक्ति आठ अक्तूबर तक आपत्ति दे सकते है। 210-बिठूर में सामुदायिक केन्द्र एनआरआई सिटी, 211-कल्यानपुर में एलेन किड स्कूल रतन आर्बिट कम्पाउण्ड व क्लब हाउस सिग्नेचर सिटी कम्पाउण्ड, 212-गोविन्दनगर में शिवाजी भवन धर्मशाला शिवाजी नगर, कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय पांडु नगर व संत कंवर राम हाल सिन्धी कालोनी शास्त्री नगर , 214-आर्यनगर में कार्यालय पद्म अपार्टमेंट सिविल लाइन आदि बूथ प्रस्तावित किये गए है। बैठक में अवधेश सोनकर, शंकर दत्त मिश्रा, किरनलता गौतम, उमाकांत, केके शुक्ला और पीयूष तिवारी आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *