संवाददाता।
कानपुर। नगर में उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा के बाद कानपुर में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। कानपुर के सेंसिटिव स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर समेत खुद पुलिस अफसर फोर्स के साथ सड़क पर पैदल मार्च कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर जुमा की नमाज को भी देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि प्रदेशव्यापी अलर्ट के चलते कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी अफसर पुलिस फोर्स के साथ फील्ड पर हैं। अफसर पुलिस बल के साथ संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग करते हुए विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं तथा प्रबुद्धजनों से लगातार संवाद कर रहे हैं। आमजन भी चाक-चौबंद,पुलिस बंदोबस्त देखकर, आश्वस्त होकर अपना दैनिक कार्य कर रहे है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एहतियातन कानपुर में अलर्ट है। यहां का माहौल शांत है और लोग अपने रोजमर्रा के कामों में प्रतिदिन की तरह व्यस्त हैं। पुलिस फोर्स सिर्फ अराजकतत्वों पर निगरानी के लिए मूवमेंट पर है। कानपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अगर सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक किसी ने भी अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ फौरन रिपोर्ट दर्ज करके अरेस्ट कर लिया जाएगा। इसलिए कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने वाली या सांप्रदायिक पोस्ट करने से बचें।