June 20, 2025

,—59 लाख से पांच गावों में सीसी रोड और नाली का होगा निर्माण।

आज़ाद संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील ने विधायक निधि योजना के तहत पतारा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में सीसी रोड और नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
मुगुलपुर गांव में धर्मेंद्र राजपूत के घर से गगन सचान के मंदिर तक 9.08 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड बनेगी। कछुआइनपुर में दिनेश सिंह के घर से अशोक सिंह के घर तक 11.55 लाख रुपये की सीसी रोड का निर्माण होगा।
हथेई गांव में दो निर्माण कार्य होंगे। प्राइमरी स्कूल से परशुराम संखवार के दरवाजे तक 14.33 लाख रुपये की लागत से नाली और सीसी रोड बनेगी। इसी गांव में खेमकली मंदिर से साधन सरकारी तक 14.80 लाख रुपये की सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा।
केवड़िया गांव में भगवती शुक्ला के घर से छुट्टा बाजपेयी के घर तक 9.51 लाख रुपये की सीसी रोड बनेगी। शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्र के लोगों ने विकास कार्यों के लिए विधायक की सराहना की। विधायक सरोज कुरील ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, और भविष्य में भी जनहित में काम करती रहेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *