संवाददाता।
कानपुर। नगर में मेट्रो ने अब अपने दूसरे रूट पर भी काम तेज कर दिया है। सीएसए से बर्रा-8 के बीच 8.3 किमी. लंबाई का ये रूट है। इसकी कुल लागत 1246 करोड़ रुपए है। इसके 4 किमी. अंडरग्राउंड सेक्शन में 726 करोड़ और 4.3 किमी. एलिवेटेड सेक्शन पर 484 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के मुताबिक मार्च से रावतपुर से निर्माण कार्य शुरू होगा। सबसे पहले भूमिगत मेट्रो स्टेशन के लिए डी-वॉल (दीवार) बनाई जाएगी। सीएसए से बर्रा-8 तक आठ किलोमीटर लंबे इस मेट्रो रूट का निर्माण ढाई साल में किया जाना है। सीएसए से रावतपुर, काकादेव होते हुए डबल पुलिया तक चार किलोमीटर लंबे भूमिगत सेक्शन के निर्माण का ठेका केपीआईएल-गुलेरमैक को दिया है। कंपनी रावतपुर गुटैया क्रासिंग से डबल पुलिया के बीच कई बैरिकेडिंग लगाकर मिट्टी परीक्षण कर रही है, जो अंतिम चरण में है। इस बीच निर्माण की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक रावतपुर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन के बगल में स्थित रोडवेज कार्यशाला से की जाएगी। इसके लिए वहां निर्माण तोड़ने के साथ ही मलबा हटाया जा रहा है। यह काम इसी माह पूरा हो जाएगा। अगले महीने इसी स्थान पर बनने वाले रावतपुर भूमिगत मेट्रो स्टेशन के लिए खोदाई और डी-वॉल का निर्माण शुरू किया जाएगा। दिल्ली की तर्ज पर कानपुर में भी मेट्रो ब्लू और ऑरेंज लाइन पर दौड़ेगी। मौजूदा समय में संचालित मेट्रो ऑरेंज लाइन पर दौड़ रही है। सीएसए से बर्रा-8 का कॉरिडोर ब्लू लाइन कहलाएगा। रावतपुर स्टेशन पर ब्लू और ऑरेंज पर आने-जाने के लिए लोग मेट्रो बदल सकेंगे। कॉरिडोर-2 के अंतर्गत बनने वाला रावतपुर भूमिगत स्टेशन इंटरसेप्टिंग स्टेशन होगा। इस स्टेशन को कॉरिडोर-1 के तहत बने रावतपुर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इसी कॉरिडोर में बनने वाले सीएसए सहित पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों और एलिवेटेड रूट निर्माण के लिए 5 कंपनियों ने टेंडर डाले हैं। टेंडर मिलते ही एलिवेटेड सेक्शन का निर्माण भी शुरू होगा।