October 7, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में एक मुस्लिम युवती के भगवा हिजाब पहनने पर विवाद हो गया। शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस ने भगवा हिजाब पहनने वाली युवती अलहिवा हाशमी ने गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शहरकाजी ने कहा कि शरई अदालत में तुम्हारा फैसला होने के बाद भी तुम सीएम योगी आदित्यनाथ से मिली और भगवा हिजाब पहन रही हो। अब तुम हिन्दू बन गई हो मुस्लिम नहीं रह गई। शहर में रहने लायक भी नहीं बची हो। इतना ही नहीं अपशब्द कहने के साथ ही डंडा उठाकर मारने की धमकी भी दी। युवती ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में शिकायत की है। मूलगंज की रहने वाली अलहिवा आशमी ने बताया कि उनके भाइयों ने पिता की मौत के बाद उनकी संपत्ति हड़पकर अलग कर दिया था। इसी बात की वह लड़ाई लड़ रही थी। भाइयों के खिलाफ कोर्ट में भी केस कर रखा है। इसी दौरान इलाके के कुछ दबंग युवकों ने परेशान करना शुरू कर दिया। वह आते जाते उनके साथ अभद्रता करते थे। संपत्ति और छेड़खानी की शिकायत लेकर वह शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस के पास गई थी। हाजी ने संपत्ति विवाद के मामले को शरई अदालत में भेज दिया। वहां के फैसले पर भाइयों ने पहले गुजारा भत्ता देना शुरू किया, लेकिन फिर अपनी बात से मुकर गए। इसके बाद अलहिवा ने तब 13 अप्रैल 2022 में वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंची। वहां पर शिकायत करने के बाद कार्रवाई भी हुई। मगर, अब फिर दबंग उन्हें धमकी दे रहे हैं कि ‘जब तक भाजपा सरकार है तभी तक बची हुई हो। सरकार जाने के बाद तुम्हारा बहुत बुरा हाल होगा।’ पीड़िता ने बताया कि उसके बाद वह 29 नवम्बर 2023 शहर काजी अब्दुल कुद्दूस से मुलाकात की। महिला का आरोप है कि शहर काजी ने उन्हें अपशब्द कहे और डंडा दिखाया। उनका राशन पानी सब बंद कर दिया। यहां तक कि यह भी कह दिया कि ‘तुम हिन्दू हो, इस्लाम की नहीं हो। तुम योगी आदित्यनाथ से मिलकर आई हो, भगवा हिजाब पहनकर साध्वी बन गई हो’ भाइयों द्वारा दी जा रही सहायता को भी रुकवा दिया। इससे वह अब दर-दर भटकने को मजबूर हो गई है। महिला ने शहर काजी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। पीड़ित मुस्लिम महिला और जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से बातचीत के भी दो ऑडियो वायरल हुए हैं। इसमें महिला शहर काजी की शिकायत उनसे कर रही है। जवाब में मौलाना मदनी कह रहे हैं कि कानपुर के मामलात वहीं निपटाएं, उनसे इस संबंध में शिकायत की जरूरत नहीं। शहर काजी ही देखेंगे। महिला कहती है कि आप शहर काजी के भी हेड हैं, इसलिए आपसे बात कर रही हूं। मौलाना कहते हैं कि मैं किसी का हेड नहीं। इस पूरे मामले को लेकर शहर काजी हाजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस ​​​​​​से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन, उन्होंने अपना पक्ष रखने या बात करने से इनकार कर दिया है। कहा कि जल्द ही वह पूरे मामले में मीडिया के सामने अपना पक्ष रखेंगे। वहीं, दूसरी तरफ युवती पर मामले में समझौते का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *