संवाददाता। कानपुर। नगर में सोमवार को कानपुर कमिश्नरेट ऑफिस में कमिश्नर अलग-अलग कार्यालय में निरीक्षण करने निकले। निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर को कूड़े दान में फरियादियों की शिकायत पत्र मिले। शिकायत पत्र महिला अपराध से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। जिन लिफाफों की सील भी नहीं खोली गई थी। पुलिस कमिश्नर ने खुद ही कंटेनर में उन लिफाफे को देखा और पुलिस कर्मियों से निकलवाया। पुलिस कमिश्नर ने लिफाफे की जांच करने के लिए भेज दिया। उन्होंने जांच के बाद लापरवाही बरते जाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाने की बात कही है। सिविल लाइन स्थित पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस में सोमवार को पुलिस कमिश्नर आर के स्वर्णकार निरीक्षण के लिए निकले। कमिश्नरेट ऑफिस के अलग-अलग कार्यालय में कमिश्नर निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान महिला अपराध शाखा कार्यालय के बाहर रखे कूड़े के कंटेनर में शिकायत पत्र के सील बंद लिफाफे दिखाई दिए। पुलिस कमिश्नर तत्काल इस स्थान पर रुक गए और साथ में मौजूद पुलिस कर्मियों से उन लिफाफों को निकालने के लिए कहा। लिफाफे की जांच में देखा गया कि लिफाफे सील बंद थे और उसके साथ एक फाइल भी मौजूद थी। पुलिस कमिश्नर ने संबंधित विभाग के से जुड़े पुलिस कर्मियों को बुलाकर फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने लिफाफा के जांच के लिए निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर आर के स्वर्णकार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जा रही है, लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।