
संवाददाता।
कानपुर। नगर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में भव्य आयोजन किए जाने हैं। इसको लेकर महापौर प्रमिला पांडेय ने रोजाना 12 से 1 बजे तक जनजागरण के लिए पदयात्रा करने का फैसला लिया था। इसके पहले दिन आंनदेश्वर मंदिर में आशीर्वाद लेकर महापौर ने परमट से परेड,कोतवाली से कचहरी चौराहे तक पदयात्रा निकाली। पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी जयश्रीराम के नारे के साथ आगे बढ़ रहे थे। साथ ही कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय और शिवराम सिंह समेत पार्षदों ने भी ढोल-मंजीरा बजाते हुए पदयात्रा में शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान पार्षद संतोष शाहू, महेंद्र पांडेय पप्पू, कौशल मिश्रा, नवीन पंडित समेत अन्य पार्षद मौजूद रहे। इस दौरान महापौर ने कहा कि सैकड़ों सालों बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। बहुत बलिदानों के बाद 22 जनवरी को वह पल आएगा जब पूरी दुनिया अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देखेगी। 22 जनवरी को हर घर में भगवान राम के नाम से दीया जलाने की अपील की।