December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील इलाके में महौल बिगड़ते हुए बच गया। चंद्रेश्वर हाते के सामने मंदिर में चल रहे आयोजन में उस समय माहौल बिगड़ते बच गया, जब बेरिकेडिंग के बाद भी कार सवार आयोजन की तरफ घुसे और मंच को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार एक मेडिकल रिप्रेंजेटेटिव घायल हो गया। इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा कर नारेबाजी शुरू कर दी। चंद्रेश्वर हाता नगर के बेहद संवेदनशील इलाकों में से एक है। हंगामे की सूचना के साथ ही पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन मौके पर ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मोर्चा संभालते ही लोगों को शांति बनाए रखने की अपील शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नारायणी धर्मशाला परेड पुस्तक मार्केट के रहने वाले मेडिकल रिप्रजंटेटिव अमन शर्मा अपनी बाइक से बेरीकेडिंग के अंदर से होते हुए नई सड़क की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक सवार को ओवरटेक करते हुए मंच के लिए लगे लाइटिंग वाले लोहे के ट्रेस में टक्कर मारते हुए भाग निकला। आनन-फानन लोगों ने शोर मचाते हुए घायल एमआर को इलाज के लिए पुलिस की मदद से उर्सला भिजवाया। इसके बाद वहां मौजूद सैकड़ों राम भक्त आक्रोशित होकर कार सवार को एक विशेष समुदाय का बताते हुए हंगामा काटकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर मौजूद महिलाएं और पुरुष भी आक्रोशित हो उठे। सभी सड़क पर आकर हाथों में राम का झंडा लेकर हंगामा करने लगे। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस के हाथ पांव फूले तो तत्काल एहतियात को लेकर नई सड़क की ओर लाइट बंद करके अंधेरा कर दिया गया। राम भक्तों के कहने पर जेसीपी ने आरती की। इसके बाद उन्होंने आयोजन में मौजूद सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फिलहाल आयोजन स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सदभावना चौकी चौराहे से नई सड़क चौराहे तक लगातार गश्त की गई। चंद्रेश्वर हाते के सामने आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। लोगों का साफ आरोप था कि बेरीकेडिंग लगी होने के बावजूद कार सवार भीड़ में कैसे घुस गया। इसके बाद भीड़ को भी नजरअंदाज करके कार दौड़ाकर डीजे के लाइट ट्रेस को गिरा दिया। ये चूक कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। सड़क पर फैलकर आक्रोशित लोग नारेबाजी करने लगे तो माहौल को संभालने के लिए तत्काल लोगों के बीच डीसीपी सेंट्रल (आईपीएस) और एसीपी अनवरगंज पुलिस कर्मियों के साथ भीड़ में पहुंचे और सभी से बातचीत करके समझाकर जांच कराकर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने लोगों का आक्रोश देखा तो मानना पड़ा। घटना को लेकर जैसे ही स्थिति तनाव पूर्ण हुई तो तत्काल कमिश्नरेट पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। इस दौरान आयोजन स्थल के आसपास रहने वाले लोग छतों से दुबक कर पूरे माहौल को देखते रहे। वहीं हंगामा के बाद पुलिस नई सड़क, रिजवी रोड, पेंचबाग, परेड, मूलगंज, बिसात खाना में चहलकदमी शुरू कर दी। इस दौरान वहां भीड़ लगाए लोगों को वहां से हटा दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *