December 13, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी चौड़े किए गए जीटी रोड, प्रयागराज राजमार्ग, नवनिर्मित उन्नाव रायबरेली राजमार्ग का लोकार्पण करेंगे। चारों परियोजनाओं की लागत करीब 17500 करोड़ रुपए है। बहुप्रतीक्षित रिंग रोड का शिलान्यास भी होगा। 15 फरवरी को उनके आगमन की सूचना विभागीय अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को भेजी गई। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 3200 करोड़ रुपए से जीटी रोड में आईआईटी से कन्नौज सीमा तक चौड़ीकरण कराया है। इसी तरह चकेरी से प्रयागराज की तरफ 145 किमी. दूर कोखराज तक चार लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग को 6 लेन का कराया गया है। इसी तरह तरह उन्नाव से लालगंज होते हुए रायबरेली तक नया हाईवे बनाया गया है। तीनों कार्य 99 प्रतिशत से ज्यादा पूरे हो चुके हैं। इसी तरह एक दशक से भी ज्यादा समय से बहुप्रतीक्षित रिंग रोड के निर्माण की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। शहर के चारों तरफ नगर, देहात और उन्नाव को जोड़ते हुए 93.20 किमी. रिंग रोड बनाई जानी है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 7500 करोड़ रुपए है। एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री के 15 फरवरी को लोकार्पण, शिलान्यास के लिए कानपुर आने की पुष्टि हुई है। एडीएम सिटी राजेश कुमार ने भी उनके आने की जानकारी दी है। इससे पहले बीती 8 जनवरी को मंत्री नितिन गडकरी के उन्नाव और रायबरेली आगमन के लिए प्रोटोकॉल जारी हुआ था, लेकिन अचानक कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *