कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पूर्व छात्रों द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सम्मेलन में पूर्व छात्रों को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के नैक ए प्लस प्लस ग्रेडिंग उपलब्धि प्राप्त करने पर कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने सम्मानित किया इस अवसर पर पूर्व छात्र माननीय विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नैक ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रोफेसर की मेहनत, दृढ़ निश्चय व नेतृत्व क्षमता के कारण विश्वविद्यालय को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है उन्होंने सभी पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अच्छा इंसान बनने के लिए ,अच्छा श्रोता भी होना चाहिए ,क्योंकि जो आप सुनते हैं, वही आप सोचते हैं और जो आप सोचते हैं, वही आप करते हैं और जो आप करते है,वही आपकी आदत में शुमार हो जाता है और जो आपकी आदत में शुमार होगा ,वही आपका चरित्र होगा ,जो आपका चरित्र होगा वही आपकी नियत होगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा की छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर को नैक ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त करने में अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों का भी अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अब परिवर्तन की राह पर चल पड़ा है नैक ए प्लस प्लस प्राप्त ग्रेड प्राप्त करना आसान है पर उसे पर बने रहना कठिन है, उन्होंने पूर्व छात्रों को उनके सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं प्रेषित की ।इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति आर के जालान, विश्वनाथ गुप्ता, डा.अतुल कपूर ,डॉक्टर अवध दुबे, डा.ए यस प्रसाद, डॉ उमेश पालीवाल ,प्रति
कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ,डॉ विवेक द्विवेदी ,डॉक्टर बी डी पांडे ,डॉक्टर वी के कटियार , डॉक्टर अनूप सिंह डॉ प्रवीण भाई पटेल ,डॉक्टर सुधांशु राय, डॉक्टर विवेक सिंह सचान आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव उमंग अग्रवाल ने किया।