संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की जमकर पिटाई हुई। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में मुलाकात को प्रेमिका के घर गए प्रेमी की परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ महाराजपुर थाने में तहरीर दी है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। पड़ोसियों ने बताया कि कल शाम युवती ने फोन करके युवक को घर बुलाया था लेकिन परिजनों ने युवक को घर में देख लिया। इस कारण युवक की पिटाई कर दी थी। झगड़े की आवाज सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए। जिसके बाद युवक घर चला गया था। वहीं, इस संबंध में जब महाराजपुर थानाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में आपसी विवाद में युवक को घर बुलाकर पिटाई की शिकायत मिली है। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।