April 30, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कानपुर में भव्य तैयारियां की जा रही हैं। कानपुर नगर निगम शहर के प्रत्येक मंदिर को 5100 दीयों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाएगा। बुधवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने तैयारियों को लेकर जानकारी दी। कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए रोजाना डेढ़ घंटा पदयात्रा कर 22 जनवरी के महा दिवस पर शामिल होने के लिए आवाह्नन करेंगी। महापौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मंदिरों के साथ ही 22 जनवरी को चौराहों को भी सजाया जाएगा। बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भजनों और गाजे बाजे के साथ यह पदयात्रा निकाली जाएगी। इस पदयात्रा की शुरुआत महापौर परमट मंदिर से कल से करेंगी। शहर में चर्च और गुरुद्वारे सजाए जाएंगे। इस दौरान महापौर ने मुस्लिमों से भी अपील की कि वो भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल हो। क्योंकि राम सभी के हैं। कई पादरी भी उनके पास आए और उनसे चर्च सजाने के लिए कहा है। वहीं गुरुद्वारे में भी भव्य सजावट की जाएगी। 5 दिन तक भव्य सजावट होगी। महापौर ने बताया कि भगवान राम का कानपुर से भी नाता है। ऐसे में 22 जनवरी को पूरे कानपुर को राममय किया जाएगा। सभी पार्षदों को 5100 दिए भी दिए गए हैं, जिसे वह अपने क्षेत्रों में बांटेंगे। यह कार्यक्रम 10 जनवरी से शुरू होगा, इसके अलावा सदन से भी वह प्रस्ताव पास कराएंगी। रावतपुर स्थित रामलला मंदिर के गर्भगृह में वह चांदी का सिंहासन बनवाकर भी लगवाने जा रही हैं, क्योकिं अयोध्या के बाद कानपुर के रावतपुर में ही एकमात्र रामलला का मंदिर है। वहीं शहर में राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी जैसे गीत भी गूजेंगे। महापौर ने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जिन मंदिरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, वहां भी वह रोशनी करवाने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए अधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी। महापौर ने कहा कि मुस्लिम भाई भी इस दिन हर जगह जगमग करें क्योंकि राम सभी के आराध्य हैं। महापौर ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर वह ऐसा उत्सव करना चाहती हैं, जिससे पूरा शहर राममय हो जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *