संवाददाता।
कानपुर। नगर में गर्लफ्रेंड की फोटो वायरल करने के शक में प्रेमी ने बीबीए के एक छात्र को किडनैप कर लिया। किडनैपिंग की वारदात नकली पिस्टल से अंजाम दी। अगवा करके छात्र को अपनी फॉर्च्यूनर में बंधक बना लिया। छात्र को 6 घंटे तक कार में बांधकर पीटते रहे। फिर आरोपी ने गर्लफ्रेंड पर प्रभाव जमाने के लिए वीडियो कॉल की। छात्र को लाइव पीटा। इतना ही नहीं, माफी भी मंगवाई। बीबीए का छात्र लड़की का एक्स बॉयफ्रेंड रहा है। गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड और एक्स का यह पूरा मामला सोमवार देर रात का है। चकेरी के आनंद नगर के रहने वाले डिफेंस कर्मी का बेटा कृष्णा वर्मा बीबीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। कृष्णा ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड से बातचीत बंद हो गई। अब कृष्णा मित्तल नाम के एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी। इसी दौरान लड़की की एक फोटो वायरल हो गई। कृष्णा मित्तल को शक हुआ कि पूर्व प्रेमी कृष्णा वर्मा ने फोटो वायरल की है। गर्लफ्रेंड को प्रभाव जमाने के लिए कृष्णा मित्तल ने अपने दोस्तों के साथ किडनैप की साजिश रची। कृष्णा वर्मा का आरोप है कि फॉर्च्यूनर सवार कृष्णा मित्तल ने पिस्टल सटाकर उसको किडनैप कर लिया। सोमवार रात चकेरी से किडनैप के बाद 6 घंटे कार में बांधकर कृष्णा मित्तल और उसके दोस्त पीटते रहे। फिर उसने गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए वीडियो कॉल की। फिर जमकर पीटा। इतना ही नहीं, एक्स बॉयफ्रेंड से माफी भी मंगवाई। कृष्णा वर्मा परिजनों को लाइव लोकेशन भेज चुका था। देर रात आरोपी छात्र को चकेरी छोड़ने पहुंचे। लोकेशन के आधार पर परिवार के लोगों ने एक युवक को दबोच लिया। जबकि दो मौके से भाग निकले। कार से नकली पिस्टल, डंडा समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। चकेरी पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। 2 अक्टूबर की शाम 4 बजे क्लासमेट सत्यम गुप्ता की मदद से चकेरी की गुरु गोविंद सिंह चौक पर बुलाया। कृष्णा वर्मा के पहुंचते ही कृष्णा मित्तल और कार में मौजूद दो से तीन लोग टूट पड़े। पिस्टल सटाकर फॉर्च्यूनर में खींच लिया। इसके बाद कृष्णा मित्तल ने छात्र को लात-घूसों और थप्पड़ से बेरहमी से पीटते हुए वीडियो बनाया। परिवार की सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस ने आरोपी कृष्णा मित्तल को हिरासत में लिया। जांच के दौरान उसकी कार से एक नकली पिस्टल बरामद हुई। लाइटर वाली नकली पिस्टल और कार को चकेरी पुलिस ने कब्जे में लिया और आरोपी कृष्णा मित्तल को थाने ले गए। पूछताछ के दौरान कृष्णा मित्तल ने बताया कि बीबीए छात्र ने उसकी गर्लफ्रेंड का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसी का बदला लेने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया है। इंस्पेक्टर क्राइम गणेश तिवारी ने बताया, ”मामला छात्रों से जुड़ा है। मंगलवार सुबह मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। छात्रों से जुड़ा मामला होने के चलते अपहरण की जगह आईपीसी की धारा-342 यानी किसी को बंधक बनाना या फिर कहीं जाने से रोकने की धारा, मारपीट, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।” पीड़ित बीबीए छात्र कृष्णा ने बताया, ”उसकी गर्लफ्रेंड ने आरोपी कृष्णा मित्तल की बड़ी कार और उसका रुतबा देखकर उसे छोड़ दिया। अब वह कृष्णा मित्तल की गर्लफ्रेंड को गई। इसी बात की खुन्नस में उसने अपनी गर्लफ्रेंड के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए थे।” थाना प्रभारी ने बताया कि अगर युवती फोटो वायरल करने की तहरीर देगी, तो पीड़ित कृष्णा के खिलाफ भी आईटी एक्ट में केस दर्ज किया जाएगा। लेकिन, अभी तक पूरे मामले में लड़की या उसके परिजनों ने पुलिस से संपर्क नहीं किया है। पीड़ित छात्र के घर वालों ने बताया कि चकेरी थाने की पुलिस अपहरण की धारा नहीं लगाई है। जबकि मेरे बेटे का अपहरण करने के कई सबूत हैं। आरोपी के मोबाइल से मारपीट के वीडियो मिले हैं। इसके बाद भी अपहरण की धारा नहीं लगाई। बल्कि पुलिस धमकी दे रही है कि तुम्हारे बेटे ने लड़की का फोटो वायरल किया है। अब उसे भी अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी अमरनाथ के मुताबिक, कृष्णा वर्मा ने प्रार्थना पत्र दिया कि बीती रात मेरा अपहरण कर चेन, मोबाइल और 4000 रुपए छीन लिया। एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इस संबंध में थाना चकेरी पर केस दर्ज किया गया है। शुरुआती पूछताछ के मुताबिक, कृष्णा मित्तल की महिला मित्र के वीडियो-फोटो वायरल करने के संबंध में मारपीट हुई है। लूट और अपहरण का होना अभी तक नहीं पाया गया है।