December 13, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में नए वोटर बने मतदाताओं के लिए कल नव मतदाता सम्मेलन होगा। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों की 52 विधानसभाओं व सभी शिक्षण संस्थानों में सम्मेलन आयोजित होंगे। प्रत्येक विधानसभा में 2-2 सम्मेलन आयोजित होंगे।उद्घाटन सत्र एवं समापन सत्र में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी से लेकर क्षेत्र तक के पदाधिकारी मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित होंगे। यह जानकारी बुधवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की ने दी। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भाजपा आगामी कार्यक्रम अभियानों में जुट गई है। बुधवार को इस संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय में एक बैठक भी हुई। जिसका संचालन क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी ने किया। युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं नव मतदाता सम्मेलन के क्षेत्रीय संयोजक सुनील साहू ने बैठक में कहा की सभी 52 विधानसभाओं के अंतर्गत फर्स्ट वोटर वोटर युवाओं का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है एवं सूचिबद्ध किया जा चुका है। जिनको सम्मेलन में भागीदारी करनी है। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा की फरवरी के प्रथम सप्ताह में भाजपा गांव चलो अभियान का शुभारंभ करेगी। उसके पूर्व सभी जिलों मे 28-29 जनवरी को जिला कार्यशाला आयोजित की जाएगी। 30-31 जनवरी व एक फरवरी तक सभी 254 मंडलों मे कार्यशाला आयोजित होगी। गांव चलो अभियान का क्षेत्रीय संयोजक क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे व सह संयोजक क्षेत्रीय मंत्री पवन प्रताप सिंह, पूर्व युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास दुबे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में तय किया गया कि 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनने के बाद सभी बूथों पर बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों की बैठकें भी आयोजित की जाएंगी। जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी को सौंपी गयी। बैठक में सुनील तिवारी, राजेश भदौरिया, अंकित अग्रवाल, खेमराज शर्मा, अनूप तिवारी सहित सभी मॉनिटरिंग टीम के सदस्य मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *