संवाददाता।
कानपुर। नगर में घाटमपुर पुलिस ने देर रात नगर के प्रमुख चौराहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान चौराहे पर नियम के विपरीत चल रहे बेतरतीब खड़े कुल 14 वाहनों का चालान किया गया। इसमें आटो, ई-रिक्शा और बाइकें शामिल हैं। बीते दिनों इंस्पेक्टर ने नगर के प्रमुख चौराहो पर ई-रिक्शा चालकों को नियम समझाए थे। मुख्य चौराहे से 70 मीटर दूर ही ई-रिक्शा खड़ा करने के निर्देश दिए थे। बुधवार की रात घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह के साथ नगर स्थित मुख्य चौराहो पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभियान में चार ई-रिक्शा, तीन आटो, दो चार पहिया वाहन और पांच बाइकों का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि नगर के प्रमुख चौराहो पर वाहनों को बेतरतीब खड़ा करने से यहां पर जाम की स्थिति बनती है, जिससे यहां पर आने और जाने वाले राहगीरों को परेशान होना पड़ता है। इससे यहां पर आए दिन हादसे की भी आशंका रहती है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों चौराहो पर ट्रैफिक विभाग के एसआई संग उन्होंने ई रिक्शा और ऑटो चालकों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक किया था। जिसके बाद यहां पर अभियान चलाकर लापरवाही करने वालो पर चालान करके हिदायत दी गयी है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि यहां पर अभियान में 14 वाहनों का चालान किया गया है। जिनमें कार, ऑटो, ई रिक्शा और बाइक शामिल है। सभी को हाइवे किनारे वाहनों को न खड़ा करने के लिए हिदायत दी गई है।