कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र में चोरों ने एक आयरन स्टील की दुकान को निशाना बनाते हुए दस टन लोहे की तार समेत लाखों का माल पार दिया। सुबह मालिक को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई।
कानपुर के आवास विकास हंसपुरम निवासी विवेक गुप्ता ने शनिवार को बिधनू थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया की बिधनू थाना क्षेत्र के हरबसपुर गांव में उनकी दुकान मां भगवती एंड आयरन स्टील के नाम से स्थित है, जो निर्माणधीन है। रोज की तरह वह दुकान बंदकर घर लौट आए थे, शनिवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने अंदर जाकर देखा तो दुकान के अंदर रखा दस टन काला तार समेत इंवेटर बैट्री समेत इलेक्ट्रिक कांटा अज्ञात चोर अपने साथ चोरी कर ले गए है। पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 को दी और मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किये। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि घटना की जांच गई है और चोरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।