
संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर में गोवंश की दुर्दशा बयां करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो बीहूपुर गौशाला का बताया जा रहा है। इसमें जमीन पर पड़े गौवंश के शव को कुत्ते नोचते दिख रहे हैं। मामला सामने आने के बाद घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने कहा कि वह खुद मौके पर जाकर जांच करेंगे। मामले में दोषी मिलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि आज़ाद समाचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो बीहूपुर गौशाला का है। वीडियो में गौशाला के अंदर पड़े एक गोवंश को दो कुत्ते नोचते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ देर बार कुत्ते गोवंश को कुछ दूर तक घसीटते हुए लेकर जा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल होते ही अधिकारियो में हड़कंप मच गया। घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने बताया की वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। वह खुद तहसीलदार के साथ गौशाला जाकर जांच पड़ताल करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, हालांकि वह समय पर गौशाला पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। गौशाला पहुंचकर वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की जाएगी। अगर मामला सच पाया गया तो कार्रवाई होगी। दोषी को बक्शा नहीं जाएगा।