
संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर में खजाने के लालच में अराजक तत्वों ने शिव मंदिर का गर्भगृह खोद डाला, सुबह पूजा करने पहुंचे भक्त ने मंदिर में खोदा देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते घाटमपुर एसीपी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी आदित्य कुमार, अशोक, रामकुमार, अनुज ने बताया कि गांव के किनारे प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर स्थित है। यहां पर देर रात आए अराजक तत्वों ने खजाने के लालच में रात भर मंदिर के गर्भ गृह में खोदाई की है। खजाने के लालच में यहां मंदिर के गर्भ गृह को लगभग छ फूट गहरा खोद डाला है। गनीमत रही कि खोदाई के दौरान यहां पर शिवलिंग और नंदी जी की प्रतिमा सुरक्षित रही, जिससे माहौल शांत है। गांव की परचून की दुकान हो य गलियों ने बैठे लोग सभी के जुबान पर मंदिर में खोदाई करके अराजक तत्व खजाना अपने साथ ले गए है। यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सुबह ग्रामीण जब मंदिर में पूजा करने पहुंचे तब उन्होंने मंदिर का गर्भ गृह को खोदा पड़ा देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।घटना की जानकारी मिलते घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाई है। ग्रामीणों ने एसीपी को बताया कि धन के लालच में मंदिर के गर्भ गृह को अराजक तत्वों ने रात में खोद डाला है। जिसके बाद उन्हें यहां से मिला हुआ खजाना लेकर भाग गए है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।