संवाददाता। कानपुर। नगर में कानपुर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। वार्ता में जानकारी दी गई कि कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार दलित अधिकार मांग पत्र कार्यक्रम की शुरुआत आज से नगर के ग्रामीण और शहरी इलाकों में शुरू होगी। दलित अधिकार मांग पत्र का उद्देश्य राजनीति में बराबर की हिस्सेदारी दिए जाने को लेकर शुरू की गई। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में इसके तहत दलित पंचायत कांग्रेस के द्वारा लगाई जाएगी, जिसमें एक मांग पत्र भी लोगों से भरवाया जाएगा। नगर के मेस्टन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में कमेटी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। शहर कांग्रेस उत्तर और शहर कांग्रेस दक्षिण के अध्यक्ष के साथ पूर्व विधायक भी मौजूद रहे। कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। कि कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण की इकाई गांव और शहरी इलाकों में जाकर दलित पंचायत के कार्यक्रम करे, जिसमें उनसे एक मांग पत्र भी भरवा कर सर्वे कराया जाए। इस संबंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई की बुधवार यानी 11 अक्टूबर से दलित पंचायत शहर और ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग लगाई जाएगी। इसमें मौजूद लोगों से दलित अधिकार मांग पत्र जो कांग्रेस के द्वारा तैयार कराया गया है, उसे भरवारा जाएगा। इन मांग पत्रों के द्वारा दलितों के अधिकार और उनकी राजनीति में हिस्सेदारी को सुनिश्चित कराया जाएगा। कांग्रेस शहर अध्यक्ष नौशाद अलम मंसूरी ने बताया की पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी की सोच है कि सभी वर्गों और समाज के लोगों को साथ लेकर और उनके अधिकारों को दिलाया जाए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दोनों ही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक मौजूद रहे।