संवाददाता। कानपुर। नगर में साढ़ थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में मंगलवार शाम वृद्धा सूखे कुएं में गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से वृद्धा को कुएं से बाहर निकालकर आनन-फानन पतारा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से परिजनो को रो-रोकर बुरा हाल है। रायपुर निवासी जयपाल ने बताया की उनकी मां भूरी देवी जिन्हें आंखों से कम दिखाई देता था। मंगलवार दोपहर घर के बाहर गांव में स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर परिसर में पेड़ की छांव में बैठी थी। वहां पर दोपहर में महिलाएं अक्सर बैठा करती है, मंदिर परिसर में एक कुआं है। जो वर्तमान में सूखा पड़ा है। शाम को उनकी मां मंदिर से वापस घर आ रही थी, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह कुएं के अंदर गिर गई। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से वृद्धा को बाहर निकालकर आनन-फानन में पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा है। परिजनों ने घटना की सूचना लेखपाल और ग्राम प्रधान को दी। साढ़ थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।