
संवाददाता।
कानपुर। नगर में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर की ओर से शुरू की गई विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों के एक भाग के रूप में 16 फरवरी 2024 से “स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को संस्थान के कर्मचारियों और छात्रों ने कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया।कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर सफाई करते समय संस्थान के कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने वेंडरों एवं यात्रियों से कूड़ा न फैलाने तथा प्लेटफार्म और स्टेशन को पूरी तरह साफ-सुथरा रखने का भी अनुरोध किया। साथ ही पर्यावरण अनुकूल 100 प्रतिशत कम्पोस्टेबल कैरी बैग या कपड़े के थैले का उपयोग करने और प्लास्टिक के थैलों का त्याग करने की अपील की गई। कर्मचारियों ने मिलकर प्लेटफॉर्म पर झांडू लगाई। इसके बाद कूड़ा उठान कर डेस्टबीन में डाला। संस्थान परिसर में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन ने संस्थान के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से परिसर को स्वच्छ व हरा-भरा रखने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि आप आपने घर के आसपास के क्षेत्रों में भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। यदि शहर साफ सुथरा होगा तो हम स्वस्थ होंगे तभी एक स्वस्थ समाज का विकास हो पाएगा। विद्यार्थियों को आगे आकर समाज के विभिन्न वर्गों में प्रदूषण व पर्यावर्णीय समस्याओं पर जागृति लाने के लिए कार्य करना होगा। प्रो. नरेंद्र मोहन ने कहा कि हम स्कूलों, बाजारों और ऊंचे इलाकों में इस तरह के और भी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं, ताकि व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता पैदा की जा सके। इसके लिए पूरी रूप रेखा तैयार कर ली गई है। एक-एक कर सभी जगहों पर जाकर यह कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि हमारा शहर स्वच्छ व स्वस्थ रहे।