July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में एक बार फिर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। नगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी श्रमिक कॉलोनी में लोगो को धर्मांतरण के लिए मोटीवेट करा जा रहा है। इतनी ही नही वहां की सरकारी श्रमिक कॉलोनी को अवैध तरीके से रजिस्टर्ड कराके उसे चर्च बना दिया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के 60/8 श्रमिक कॉलोनी विष्णुपुरी में पीटर्नल गॉस्पल चर्च इन इंडिया एपिस्कोपल एंड सर्विंग सोसाइटी नाम से चर्च है। इसके अध्यक्ष मि. शोभित सिंह हैं। शोभित ने 2002 में श्रमिक कॉलोनी में चर्च को रजिस्टर्ड कराया था। रविवार को 60 से 70 हिन्दू समुदाय के लोगों को चर्च में इकट्‌टा किया गया था। इन सभी लोगों को बीमारी का इलाज कराने, शादी, नौकरी और तमाम तरह के अलग-अलग लालच देकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था। लोगों को एक वीडियो भी दिखाया जा रहा था कि किस तरह से ईसाई बनते ही उनकी लाइफ स्टाइल बदल गई। नौकरी, इलाज, बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य मदद उन्हें मिलने लगी। वहां मौजूद लोगों को धर्मांतरण से संबंधित पंफलेट भी दिए गए थे। मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने नवाबगंज थाने पर सूचना दी कि असंवैधानिक तरीके से लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। नवाबगंज थाना प्रभारी रोहित तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और चर्च के प्रेसिडेंट शोभित सिंह को हिरासत में लिया। वहां मौजूद लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें धर्मांतरण के लिए लालच दिया जा रहा था। नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि धर्मांतरण का आरोप लगाने वाले लोगों से तहरीर लेकर चर्च के प्रेसिडेंट समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। धर्मांतरण के साथ ही अवैध तरीके से सरकारी कॉलोनी में चर्च बनाने का भी मामला है।मोहल्ले के लोगों ने बताया कि विष्णुपुरी में यह श्रमिक कॉलोनी है। सरकारी कर्मचारियों को यह कॉलोनियां किराए पर दी गईं थी। इसमें किसी का मालिकाना हक नहीं होता है। इसके बाद भी शोभित ने अवैध तरीके से चर्च का रजिस्ट्रेशन सरकारी कॉलोनी पर करा लिया। अब लोगों का धर्मांतरण करा रहा है। 20 सालों से कॉलोनी में गतिविधियां चल रही थी। आजिज होकर इलाके के लोगों ने विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी कृष्णा तिवारी समेत अन्य पदाधिकारियों को मामले की सूचना दी थी। कानपुर में धर्मांतरण का छठवां मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। इससे पहले घाटमपुर, चकेरी, कर्नलगंज, कोहना और रावतपुर में धर्मांतरण का सिंडीकेट पकड़ा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News