July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में कोर्ट में शुक्रवार को पत्नी की हत्या के मामले में एक युवक को आजीवन कारावास और 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। नौबस्ता आवास विकास में युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद ससुराल में सास के सामने ही सिर कूचकर हत्या कर दी थी। नौबस्ता पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करके चार्जशीट दाखिल की थी। नौबस्ता आवास विकास की रहने वाली शमशाद बेगम ने बताया कि 1 फरवरी 2019 को वह अपनी बेटी शबाना के साथ डॉक्टर के यहां गईं थी। इस दौरान घर में छोटी बेटी रुखसार (26 वर्ष) और उनका पति अबु फैसल अपने 8 साल के बेटे रिजवान के साथ घर में मौजूद थे। घर लौटीं तो देखा कि नाती घर के बाहर था, लेकिन बेटी और दामाद कमरे के अंदर थे और दरवाजा बंद था। दामाद अबु फैसल चीख-चीख कर कह रहा था कि आज तुझे छोडूंगा नहीं, मार डालूंगा। बेटी लहूलुहान हालत में जमीन में पड़ी चीख रही थी इसके बाद शमशाद की चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग दौड़कर आए लेकिन अबु फैसल थमा नहीं और ईंट से सिर कूच दिया। भीड़ को देखकर ललकारते हुए भाग निकला। परिवार के लोग हैलट लेकर भागे। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने रुखसार को मृत घोषित कर दिया। नौबस्ता पुलिस ने मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद जांच के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए शुक्रवार को आजीवन कारावास और 50 हजार का जुर्माना लगाया है। इसमें से 40 हजार रुपए मृतका के परिजनों को दिया जाएगा। अगर आरोपी जुर्माना नहीं चुका पाता है तो उसकी 2 साल की सजा और बढ़ जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News