संवाददाता।
कानपुर। पिछले दिनों आज़ाद समाचार ने गोरा कब्रिस्तान में हो रहे कारनामो को वही के कुछ पाठकों की शिकायत पर छानबीन कर मामले को उजागर किया था। जिसमें आपको बताया गया था कि किस प्रकार से एक खूंखार गैंगस्टर बच्चो का भविष्य खराब कर रहा है। गौकशी, अवैध असलहों की तस्करी, मादक पदार्थों की बिक्री नाबालिगों के द्वारा बिक़वाई जा रही है। पूरा दिन गोरा कब्रिस्तान में इसी प्रकार से गौकशी, अवैध असलहे, चरस, गांजा आदि की बिक्री का स्थान बना रहता है। केला गैंग का मुखिया कल्लू केला है जिसके ऊपर अन्य मुकदमे भी दर्ज है। ये कल्लू केला, गरीब और मजबूर नाबालिगों का फायदा उठाकर उनको नशे का आदी बनाता है। और फिर उनसे उसी की आड़ में गौकशी, अवैध असलहों की तस्करी, मादक पदार्थों की बिक्री करवाता है। इस खबर के प्रकाशन के बाद आज़ाद समाचार के एक जागरूक, जिम्मेदार सब्सक्राइबर ने ट्विटर पे ट्वीट करके शासन को इस विषय मे अवगत कराया था। जिसके बाद आज़ाद समाचार द्वारा प्रकाशित खबर के आधार पर शासन से कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारी को जांच सौंपी गई थी। इसी क्रम में आज गोरा कब्रिस्तान के खतरनाक गिरोह केला गैंग के एक नाबालिग शातिर और खतरनाक सदस्य का वीडियो सामने आया है। जिसमे वो अवैध तमंचे के साथ टहलता हुआ खुलेआम दिख रहा है इसी सदस्य की फ़ोटो पूर्व में गोरा कब्रिस्तान खबर में इसकी फ़ोटो प्रकशित करी गयी थी आज उसी खतरनाक सदस्य का वीडियो आज़ाद समाचार के हाथ लगा है जिसमे देखने पर साफ स्पष्ट होता है कि कही भी नाबालिग के चेहरे पर अवैध तमंचा लिए हुए भय नाम की चीज़ नही है। सूत्र बताते है कि ये नाबालिग कई वर्षों से गैंग के गैंगस्टर कल्लू केला से बचपन से जुड़ा हुआ है आज गैंग में इसकी पोजीशन गैंग में कल्लू केला के दाहिने हाथ की है। वीडियो में आप स्पष्ट देख सकते हैं उसकी उम्र अभी नाबालिग है। कल्लू केला जैसे लोग समाज मे नासूर बनकर फैले हुए है जो चंद रुपयों के लालच के लिए समाज मे जो बच्चे होनहार होकर अपने परिवार और देश का नाम रौशन कर सकते थे उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें लालच देकर के उन्हें नशे का आदि बनाकर अपराध की दुनिया मे बेखौफ छलांगे मारने को प्रोत्साहित करता है।
ऐसे नाबालिग के मासूम चेहरों को पढ़कर जान पाना मुश्किल होता हैं कि इतनी गहराई से अपराध में इनकी संलिप्तता है इसी वजह से ये पुलिस प्रशासन की भी आंखों में धूल झोंकने में सफल होते है।