November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर में युवक ने ट्रेन से कटकर जान देने की कोशिश की है। ट्रेन की चपेट में आने से युवक का बायां हाथ और पैर कट गए हैं। मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने एंबुलेंस से युवक को घायलावस्था में पतारा सीएचसी पहुंचाया है। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर युवक को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। आरपीएफ ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी है। पुलिस युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही हैं।  घाटमपुर थाना क्षेत्र के भाठ गांव के पास से निकली कानपुर बांदा रेलवे लाइन पर स्थित पोल संख्या 1401/06 और 1401/07 के बीच में शनिवार सुबह एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान देने की कोशिश की। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से युवक का बाया हाथ और पैर कट गया। घटना की सूचना ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची आरपीएफ ने एंबुलेंस की मदद से युवक को घायलावस्था में पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में युवक को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां युवक का उपचार जारी है। युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। आरपीएफ सिपाही ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी, पर कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा। जिसके बाद वह स्वयं युवक को लेकर पतारा सीएचसी गए और वहां से हैलट अस्पताल आए है। उन्होंने बताया की उन्होंने पुलिस को युवक की फोटो भेजी है। ताकि युवक की शिनाख्त हो सके। युवक बेहोशी की हालत में होने के चलते कुछ बता नही पा रहा है। युवक की जेब से कोई भी पहचान पत्र नही मिला है। सिर्फ बीस रुपए मिले है। पुलिस युवक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *