September 8, 2024

कानपुर। चकेरी क्षेत्र के दबंगों ने 50 हजार की रंगदारी न दिए जाने पर ठेकेदार को कार से खींचकर लात-घूंसों से बुरी तरह से पीट डाला। इतना ही नहीं दबंगों ने ठेकेदार को रुपए न देने पर आने वाले समय में ठेकेदारी नहीं कर पाने की धमकी भी दी।दबंगों के कहर से डरे ठेकेदार ने चकेरी थाने से लेकर डीसीपी तक शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सीताराम नगर अहिरवा निवासी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि वह सरकारी ठेकेदारी करते हैं। इस समय वह जिलाधिकारी  के आदेश पर एयरपोर्ट से लेकर कई सरकारी प्रोजेक्ट में मिट्‌टी भराई का काम कर रहे हैं। चकेरी के दबंग और पेशेवर अपराधी संजय केसरवानी उर्फ कल्लू केला, अमन बाजपेई उर्फ रिक्की, गौरव सिंह और लाला यादव ने 50 हजार की रंगदारी मांगी थी। कहा था कि मेरे एरिया में  मिट्‌टी का काम करना है तो रुपए देने पड़ेंगे।आशीष ने सरकारी काम का हवाला देते हुए रुपए देने से इनकार कर दिया। इससे खुन्नस में आए संजय केसरवानी और उसके तीनों साथियों ने चकेरी एयरपोर्ट पर मिट्‌टी डालने वाले दो डंपरों को रोक लिया। ड्राइवर अनिल से फोन करके मुझे वहां बुलवाया गया। इसके बाद कार से खींचकर गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पीटा। पीड़ित आशीष मिश्रा ने बताया-चकेरी थाना प्रभारी आशोक दुबे से लेकर ए सी पी  और डी सी पी  ईस्ट श्रवण कुमार को तहरीर दी। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते रहे, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। उन्होंने मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। आशीष की तहरीर पर 23 जुलाई को आरोपी संजय केसरवानी उर्फ कल्लू केला, लाला यादव, गौरव सिंह और अमन बाजपेई उर्फ रिक्की के खिलाफ रंगदारी मांगने, मारपीट, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। डी सी पी  ईस्ट श्रवण कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आरोपियों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई न करने की बात गलत है। पुलिस शुरुआत से इस घटना को गंभीरता से ले रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *