संवाददाता।
कानपुर। नगर में भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र की जानकारी देने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर पहुंचे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पूरा सकंल्प पत्र पढ़ा। इसके बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राबर्ट वाड्रा यूपी में चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसका फैसला उनकी सास और साले करेंगे। उनको जनता से कोई मतलब नहीं है। मुरादाबाद में रैली के दौरान भाजपा पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा था कि भाजपा मुस्लिमों का शोषण कर रही है। इस पर डिप्टी सीएम ने कोई जवाब न देते हुए भाजपा की योजनाएं गिना डाली। कहा कि भाजपा ने मुस्लिमों का सबसे ज्यादा साथ दिया है। घर से लेकर राशन तक फ्री में दिया है।डिप्टी सीएम पाठक ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है। सपा के शासनकाल में कहावत थी जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उसमें समझों बैठा गुंडा। पहले घर वाले बेटियों से कहते थे कि शाम से पहले घर आ जाना। आज बेटियों रात में भी आराम से घर पहुंच जाती हैं। जनता के सुझाव के जरिये ही 76 पेज का संकल्प पत्र भाजपा ने बनाया है। जिसके जरिये हम विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाले हैं। भाजपा का संकल्प पत्र चार स्तंभों पर तैयार किया गया है। गरीब के भोजन की थाली सस्ती हो, मुफ्त राशन मिले, आयुष्मान योजना के तहत इलाज हो इसका भी ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल टूरिस्ट को बढ़ावा देंगे, देश व दुनिया के पर्यटक काशी में आ रहे हैं। 31 दिसंबर को गोवा से ज्यादा दर्शक काशी पहुंचे हैं। अयोध्या में भी निरंतर श्रृद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ उन्होंने संकल्प पत्र की कई बाते दोहराईं। बृजेश पाठक ने कहा कि कानपुर को वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में डेवलप करेंगे। हमारा ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है। जनता भाजपा पर विश्वास करती है। जो हम कहते हैं वह तो करते ही हैं और जो नहीं कहते वो भी करते हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी की सभी 80 सीटों के साथ हम कानपुर नगर की सीट भी बड़े अंतर से जीत रहे हैं।