December 10, 2024

कानपुर। संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य के रूप में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री  और सरकार के स्वास्‍थ्‍य मन्त्री ब्रजेश पाठक का काफिला कांशीराम अस्पताल परिसर में जलभराव वाले तालाब से तैर कर अपने गन्तव्य को पहुंचा तो वहां पर हलचल मच गयी। कांशीराम अस्पताल में जलभराव होने के दौरान पहुंचे डिप्टी सीएम के सामने जिले के अफसरों की खासी फजीहत हुई। इस पर जल कल के कई टैंकर अस्पताल से पानी निकालने में जुड़ गए। अस्पताल के लोगों का कहना है कि अभी बारिश होगी तो फिर परिसर तालाब की शक्ल में तब्दील हो जाएगा। जलकल ने यहां पर पंप सेट भी मंगाया है हालांकि इसका उपयोग नहीं हो सका। सोमवार को सुबह से हो रही बारिश के कारण काशीराम अस्पताल परिसर तालाब बन गया था। इससे आने वाले मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ रही थी। वहीं अस्पताल परिसर में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ करने डिप्टी सीएम डॉ. बृजेश पाठक सोमवार सुबह करीब 11:10 बजे पहुंचे। उनका काफिला भी इसी पानी से होता हुआ अस्पताल परिसर के अंदर पहुंचा। यह देख जिला अधिकारी समेत उच्च अधिकारी असहज दिखे। मंच पर भी इस बात को लेकर चर्चा होती रही। इस दौरान उन्होंने मीडिया से इस समस्या के निस्तारण की बात कही। कानपुर में चकेरी के कांशीराम अस्पताल में सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर डिप्टी सीएम डॉ. बृजेश पाठक ने किया। इस दौरान उन्होंने संचारी रोगों व उससे बचाव के बारे में बताया। साथ ही सभी को अभियान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी सीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सभी को भागीदारी जरूरी है।अपने आसपास जलभराव व गंदगी न होने दें। हरी झंडी दिखाने के दौरान डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से रूबरू हुए। यह अभियान 31 जुलाई तक चलने की बात कही। उन्होंने कांशीराम अस्पताल में होने वाले जलभराव के शीघ्र निस्तारण करने की बात कही। कहा कि इस मसले को जिलाधिकारी स्वयं देखेंगे। उसके साथ उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो व्यवस्था है व स्टाफ की कमी है उन्हें दूर करने के लिए प्रयास जारी है। इससे जनता को समुचित और बेहतर उपचार मिल सकेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री जी ने उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई कि “हम शपथ लेते हैं कि हम व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे। अपने घर तथा मोहल्ले के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे। अपने समुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे और आसपास जलजमाव ना होने देने के लिए भी प्रेरित करेंगे। हम शपथ लेते हैं कि, संचारी रोगों से लड़ाई में हम प्रयास करेंगे कि हमारे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहे। हमारे मोहल्ले अथवा हमारे आसपास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे। इस दौरान शासन के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव रंजन कुमार ने कहा कि सभी लोगों को निरोगी व स्वस्थ्य रखने का जो प्रदेश सरकार ने संकल्प लिया है , इसके लिये यह अभियान वर्ष में 03 बार चलाया जाता है, जिसका विगत वर्षो में काफी फायदा भी मिला है।इस दौरान अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. संजू अग्रवाल, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रंजन कुमार, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ संजय काला, सीएमएस डॉ. स्वदेश गुप्ता आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *