संवाददाता।
कानपुर। नगर में महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में सीयूईटी की परीक्षा में पेपर लीक करने का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि परीक्षा खत्म होने के बाद भी कुछ कमरों में इंट्रेंस एग्जाम देने आए परीक्षार्थियों को रोका गया है। उनका पेपर सॉल्व कराया जा रहा है। इससे आक्रोशित सैकड़ों स्टूडेंट ने कॉलेज में हंगामा-बवाल करने के साथ ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि चौबेपुर में मंधना के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में सीयूईटी का इंट्रेंस एग्जाम होना था। इसमें सैकड़ों स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होने केंद्र में पहुंचे थे। स्टूडेंट्स का आरोप है कि शाम-5 से 6 बजे की ऑफ लाइन मोड में परीक्षा होनी थी, लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद भी कई कमरों में स्टूडेंट बैठे हुए थे। इसका विरोध करने पर वहां मौजूद स्टाफ ने बताया कि वह लोग परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से हैं। छात्रों ने उनसे परिचय पत्र मांगा तो खुद को एनटीए का अफसर बताने वाले इधर-उधर की बात करने लगे, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं दे सके। इससे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कॉलेज में पहले नारेबाजी और हंगामा करने के बाद पथराव शुरू कर दिया। बवाल की जानकारी मिलते ही चौबेपुर थाने का फोर्स, एडीसीपी वेस्ट और डीसीपी वेस्ट विजय ढुल मौके पर पहुंचे। आक्रोशित स्टूडेंट को शांत कराया और दोनों पक्षों की बात सुनकर मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। डीसीपी वेस्ट की मानें छात्रों के आरोप के आधार पर जांच की जा रही है। अगर जांच में कोई गड़बड़ी मिली तो एफआईआर दर्ज करके मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।