September 17, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में अब नई शिक्षा नीति के तहत 24 परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। यहां पर प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर बच्चों को क्लास रूम, खेल के मैदान, लैब, बाल वाटिका आदि चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम स्कूल्स फार राइजिंग इंडिया के  अंतर्गत दूसरे चरण की सूची भी जारी की जा चुकी हैं। पहले चरण में कानपुर के 11 व दूसरे चरण में 13 स्कूल शामिल हैं। बीएसए सुरजीत कुमार ने बताया, सभी 24 परिषदीय स्कूलों को पीएम श्री का दर्जा मिला है। इनमें छावनी परिषद के गोलाघाट स्थित प्राथमिक स्कूल भी शामिल है। चयनित स्कूलों की बिल्डिंग को नया रूप दिया जाएगा। इसमें खेल मैदान, डिजिटल क्लास रूम, बाल वाटिका, लैब केंद्र सरकार के बजट से तैयार की जाएगी। इससे शिक्षा का स्वरूप बदलेगा। अगले सत्र से सरकारी स्कूलों के बच्चों को निजी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा मिलने लगेगी। सुरजीत कुमार ने बताया, सभी 24 परिषदीय स्कूलों को मॉडल रूप दिया जाएगा। सभी स्कूलों में 2-2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें स्मार्ट क्लास के साथ-साथ पुस्तकालय, कौशल, विज्ञान और कंप्यूटर लैब सहित सभी सुविधाएं होंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में पढ़ाई कराई जाएगी। स्कूल में बाल वाटिका तो स्थापित की ही जाएगी, इसके साथ में सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए जाएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत छात्र महीने में 10 दिन बिना बैग के स्कूल आएंगे। इस दिन सिर्फ खेल गतिविधियां ही होंगी। सभी छात्रों की जानकारी पीएम श्री पोर्टल पर अपलोड भी की जाएगी। उन्होंने कहा, जैसे ही बजट आता है, वैसे ही काम शुरू करा दिया जाएगा। प्राइमरी विद्यालय सचौली भीतरगांव, उच्च प्राथमिक स्कूल कन्या मकनपुर बिल्हौर, प्राइमरी विद्यालय बनी चौबेपुर, प्राइमरी विद्यालय परास घाटमपुर, प्राइमरी विद्यालय महेंद्र नगर कल्याणपुर, प्राथमिक स्कूल उस्मानपुर किदवई नगर, जूनियर हाईस्कूल छांजा पतारा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलसहरी सरसौल, उच्च प्राथमिक स्कूल दूर्वा जमौली शिवराजपुर, प्राइमरी विद्यालय मनावां ककवन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेरसा बिधनू। कम्पोजिट विद्यालय रायगोपालपुर चौबेपुर, प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर बीरबल घाटमपुर, प्राथमिक स्कूल गोलाघाट छावनी, संविलियन विद्यालय औरौताहरपुर ककवन, कम्पोजिट विद्यालय पूरा द्वितीय और प्राइमरी विद्यालय ऊर्दू मीडियम बिल्हौर, कम्पोजिट स्कूल पतारा द्वितीय, प्राथमिक स्कूल बिठूर द्वितीय, कम्पोजिट विद्यालय पुरवा हरि सिंह देव कल्याणपुर, राजकीय बालिका विद्यालय घाटमपुर, कम्पोजिट स्कूल दिबियापुर सरसौल, प्राइमरी स्कूल शिवराजपुर प्रथम और संविलियन विद्यालय नदिहा शिवराजपुर चयनित किये गए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *