कानपुर। प्रदेश की अण्डर.16 टीम में शामिल होने के लिए कानपुर जनपद के क्रिकेटरों की चयन प्रक्रिया 10 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। ये जानकारी कानपुर क्रिकेट एसेासिएशन के सचिव कौशल किशोर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अण्डर.16 की क्रिकेट टीम में चुने जाने के लिए कानपुर जनपद के क्रिकेटरों की प्रतिभा का अवलोकन नगर के पूर्व क्रिकेटरों के दल की ओर से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये चयन प्रक्रिया 10 अप्रैल को बर्रा.8ए स्थित केडीएमए स्कूल के खेल मैदान में सुबह के सत्र में प्रातः 07ः30 बजे से आयोजित होगा। केसीए से मिली जानकारी के मुताबिक सभी खिलाडी अपनी जमा रसीद के साथ ट्रायल देने समय से उपस्थित हों ताकि उनको किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड सके। गौरतलब है कि कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन सम्बद्ध अन्य जिलों के खिलाडियों को समय से पहुंचने के लिए कॉल कर दी गयी है।