कानपुर। पतारा में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाली एक युवती और महिला को गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस के हत्थे चढी युवतियों के पास से चोरी किए गए सोने के जेवर भी बरामद कर लिए गए है। साढ़ थाना क्षेत्र के कुमाहूपुर गांव निवासी प्रह्लाद सिंह ने बीते दिनों घाटमपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया कि पतारा कस्बे में सिंह ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बीते दिनों चेहरे पर मास्क लगा कर एक युवती दुकान पर आई थी। जिसके बाद उसने ज्वैलर्स से लॉकेट दिखाने को कहा। तभी दुकान में बैठी दूसरी महिला तोड़िया मांगने लगी। तो ज्वैलर्स ने लॉकेट के डिब्बे को बगल के सीट पर रखकर महिला को तोड़िया दिखाने लगा। इसी दौरान मौका पाकर उसने जेवर चोरी कर लिये। घाटमपुर क्राइम इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद ने बताया कि पतारा में ज्वैलर्स की दुकान में युवती ने चोरी की थी। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवती की शिनाख्त कराने के साथ सर्विलांस टीम की मदद ली। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपनी पहचान घाटमपुर के सिमोर गांव निवासी नीलू व विमला के रूप में बताई हैं। पुलिस को दोनों के पास से 4 लॉकेट, दो जोड़ी पायल बरामद हुए है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया हैं।