संवाददाता।
कानपुर। नगर में मंगलवार को अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। गुजैनी मे निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे राज मिस्त्री की तीसरी मंजिल से गिरने पर मौत हो गई। जबकि दूसरा हादसा पनकी पड़ाव में हुआ। यहां पर ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ की जान चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पनकी, सुंदर नगर निवासी अंजू ने बताया कि उनके पति प्राइवेट कर्मी रमेश जोशी (50 वर्ष) घर से काम पर जाने के लिए निकले थे। पनकी पड़ाव क्रॉसिंग पार करने के दौरान उनकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। भाई बउआ ने बताया कि उनको कम सुनाई देता था। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये पहुंचाया। वहीं दूसरी घटना गुजैनी थानाक्षेत्र में हुई। पिपौरी निवासी राजमिस्त्री अजय उर्फ लल्लू (35 वर्ष) पत्नी करिश्मा व दो बेटे गोपाल व छोटू के साथ रहते थे। भतीजे लकी ने बताया कि वह गुजैनी में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे। इस दौरान तीसरी मंजिल से गिरने से अजय की मौके पर मौत हो गई।