November 22, 2024

कानपुर। अरौल थाना क्षेत्र में मंगलवार की भोर में हुई मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम गो तस्करी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। पुलिस आयुक्त ने तस्करों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को पच्चास हजार का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सुल्तानपुर जनपद के कुड़वार थाना कोटिया गांव निवासी शहजाद पुत्र महबूब और कन्नौज जनपद के तिर्वा थाना क्षेत्र के तरसपुर सरैया गांव निवासी गुलाब पुत्र भीमा लोहार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

   उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को अरौल थाना क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक सड़क के किनारे लावारिस एवं खराब खड़ा मिला था, जिसमें गोवंश लदे हुए थे। इस संबंध में अरौल थाने में अज्ञात ट्रक स्वामी एवं चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच और तस्करों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है। मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना से संबंधित 2 अभियुक्त गणों की थाना क्षेत्र अरौल में मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने अभियुक्तों की घेराबंदी की गई।  पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचे से फायर किए गए, जवाबी कार्यवाही के दौरान दोनों अभियुक्तों को पैर में गोली लगी और उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर अभियुक्त गणों के कब्जे से दो तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा एवं एक मोबाइल बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *