कानपुर। भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली कटौती से परेशान शहर की जनता ने सडक पर उतरकर कई जगहों पर हंगामा कर बिजली विभाग के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में दोपहर 3 बजे से बिजली न आने से परेशान सैकड़ों लोगों ने लगभग 3 जगहों पर प्रदर्शन किया और अपनी नाराजगी जतायी। इंद्रानगर, दयानंद विहार, आजाद नगर, कल्याणपुर, गुप्ता सोसाइटी, डिग्निटी, गुलमोहर अपार्टमेंट समेत अन्य इलाकों में बिजली न आने से परेशान लोग धरने पर बैठे रहे। कल्याणपुर स्थित उन्नयन बस्ती के पास भी गुस्साएं बच्चों ने प्रदर्शन किया। वे सड़क पर ही खटिया और बेड डालकर बैठ गए। केस्को के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने कहा कि आज सुबह करीब 4 घंटे लाइट काट दी और अब दोपहर 3 बजे से बिजली काट दी, जो अब तक नहीं आई है। कि आज सुबह करीब 4 घंटे लाइट काट दी और अब दोपहर 3 बजे से बिजली काट दी, जो अब तक नहीं आई है। दयानंद विहार सबस्टेशन में फाल्ट के चलते बिजली व्यवस्था ठप है। लोगों ने सबस्टेशन पर भी प्रदर्शन किया। बिजली कटौती से करीब 20 हजार लोग परेशान रहे। बिजली न आने से एक साथ क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रदर्शन किए जाने से पुलिस के हाथ-पांव भी फूल गए हैं। लोगों ने जीटी रोड जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने लोगों को इंद्रानगर रोड पर ही रोक लिया। इसके बाद लोगों ने बिठूर रोड पर भी प्रदर्शन किया।