November 22, 2024

कानपुर। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के प्रस्तावित उप चुनाव को लेकर भाजपा उत्तर जिला संगठन को जीत की खातिर अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए मजबूर होना पड गया है। संगठन के तीन मंडल अध्यक्षों और मंडल प्रभारियों को सीसामऊ सीट जिताने की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। पार्टी के कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने सीसामऊ के अधीन तीन मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। पदाधिकारियों को बूथ कमेटियों से संपर्क करके आमजनों से जुड़ने के टिप्स भी दिए। विधान सभा के प्रत्येक मंडल के प्रत्येक बूथ पर एक वरिष्ठ कार्यकर्ता को लगाया गया है। वहीं दलित बस्तियों के बूथों पर भी पार्टी के वरिष्ठ दलित नेताओं को सिख बहुल बूथ पर वरिष्ठ सिख नेता और पार्टी प्रत्येक मुस्लिम बूथ पर अपने मुस्लिम नेताओं को लगाने की रणनीति तय की है । भाजपा को सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में पिछले छह चुनावों में जीत नहीं मिली है। पहले तीन बार लगातार कांग्रेस फिर तीन बार लगातार से सपा का कब्जा होता रहा है। तीसरी बार जीते सपा के इरफान सोलंकी को अदालत से सजा हो गई तो यह सीट खाली हुई है। सीसामऊ विधानसभा  उप चुनाव में अब तक 42 पार्टी कार्यकर्ताओं ने दावा ठोंक रखा है। कुछ नए चेहरों में दूसरे दलों से आए भी शामिल है। इसके अलावा इस सीट से चुनाव लड़ चुके और पुराने कार्यकर्ताओं ने भी टिकट का दावा पेश किया है। सीसामऊ सीट के प्रभारी एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना महीने भर में दो बार कानपुर आकर संगठन में जोश भर चुके हैं। भाजपा पार्षद नवीन पंडित ने शुक्रवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से मुलाकात की। सीसामऊ उपचुनाव में दोनों ही से प्रत्याशी बनाने की गुजारिश भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *